हीमोफिलिया ‘ए’ के लिए जीन उपचार का पहला मानव नैदानिक परीक्षण

प्रश्न – हाल ही में भारत के किस मेडिकल कॉलेज में हीमोफिलिया ए के लिए जीन उपचार (थेरेपी) का पहला नैदानिक परीक्षण किया?
(a) किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज‚ लखनऊ
(b) क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज‚ वेल्लोर
(c) सर गंगाराम हॉस्पिटल‚ नई दिल्ली
(d) इनमें में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • इससे पीड़ित व्यक्ति को अन्य सामान्य व्यक्तियों की तुलना में चोट लगने पर अधिक रक्तस्राव होता है।
  • 17 अप्रैल को प्रतिवर्ष ‘विश्व हीमोफिलिया दिवस’ मनाया जाता है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2009823