हिमाचल प्रदेश में योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने हेतु उच्चस्तरीय कार्यबल गठित

प्रश्न-8 नवंबर, 2019 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल प्रदेश में योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक उच्चस्त कार्यबल गठित करने की घोषणा की।
(a) सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग
(b) सचिव, उद्योग विभाग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन
(c) सचिव, आर्थिक मामले विभाग
(d) सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2019 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल प्रदेश में योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने हेतु एक उच्चस्तरीय कार्यबल गठित करने की घोषणा की।
  • उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव इस उच्चस्तरीय कार्यबल के अध्यक्ष होंगे।
  • जबकि कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, रेलवे एवं पर्यटन के केंद्रीय मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी इस कार्यबल में शामिल होंगे।
  • यह उच्चस्तरीय कार्यबल 3 माह के भीतर अपनी सिफारिशें दाखिल करेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ddnews.gov.in/business/task-force-be-set-better-implementation-schemes-hp-piyush-goyal
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/task-force-to-be-set-up-for-better-implementation-of-schemes-in-himachal-pradesh-goyal-119110801688_1.html
https://pib.nic.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1591054