हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का निर्णय

HIMANCHAL PRADESH CABINET DECISION
प्रश्न-3 जुलाई, 2019 को संपन्न हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस बैठक में कार्यशील पत्रकार की मृत्यु होने पर पत्रकार कल्याण योजनान्तर्गत उसके परिवार के सदस्यों को प्रदत्त वित्तीय सहायता राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दी गई है।
(b) सेवानिवृत्त पत्रकारों हेतु यह वित्तीय सहायता राशि 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है।
(c) विधायक ऐच्छिक निधि को मौजूदा 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष करने का निर्णय किया गया।
(d) राज्य में ‘सहारा’ योजना को शुरू करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को संपन्न हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
  • इस बैठक में कार्यशील पत्रकार की मृत्यु होने पर पत्रकार कल्याण योजनान्तर्गत उसके परिवार के सदस्यों को प्रदत्त वित्तीय सहायता राशि को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया गया है।
  • सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिए यह वित्तीय सहायता राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है।
  • मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री खुम्ब विकास योजना को लागू करने एवं इस योजना को ‘हिमाचल खुम्ब विकास योजना’ के नाम से पुनर्नामित करने का निर्माण लिया।
  • इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कृषि क्षेत्र में आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है।
  • योजनान्तर्गत मशरूम उत्पादन अपनाने वाले सभी श्रेणी के किसानों को राज्य सरकार सहायता प्रदान करेगी जो कृषि विभाग के साथ पंजीकृत हैं।
  • बैठक में विधायक ऐच्छिक निधि को मौजूदा 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष करने का निर्णय हुआ।
  • इस बैठक में मंत्रिमंडल ने राज्य में ‘सहारा’ योजना को शुरू करने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • इस योजनान्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उन रोगियों को प्रतिमाह 2 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी, जो चिह्नित गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं।
  • योजना का उद्देश्य इन रोगियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://himachalpr.gov.in/PressReleaseByYear.aspx?Language=1&ID=14012&Type=2&Date=03%2f07%2f2019

http://himachalpr.gov.in/PressReleaseByYear.aspx?Language=1&ID=14014&Type=2&Date=03%2f07%2f2019