हिंदी अकादमी सम्मान 2016-17

Delhi Hindi Academy Awards 2016-17

प्रश्न-हाल ही में दिल्ली स्थित हिंदी अकादमी द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए किसे ‘हिंदी शलाका सम्मान’ देने की घोषणा की गई है?
(a) डॉ. मैनेजर पांडेय
(b) सुश्री नूर जहीर
(c) सुश्री सविता सिंह
(d) राजेश जैन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 06 मार्च, 2017 को हिन्दी अकादमी द्वारा अकादमी सम्मान 2016-17 की घोषणा की गई।
  • सम्मान राशि एवं सम्मानित व्यक्तियों की सूची इस प्रकार है-
  • शलाका सम्मान-डॉ. मैनेजर पांडेय (5 लाख रुपये)
  • दिल्ली शिखर सम्मान-नूर जहीर (विशिष्ट सृजनात्मक योगदान के लिए) (2 लाख रुपये)
  • संतोष कोली स्मृति सम्मान-जगमति सांगवान (केवल हिंदी महिला सेवियों हेतु) (2 लाख रुपये)
  • विशिष्ट योगदान सम्मान- जयप्रकाश कर्दम (1 लाख रुपये)
  • काव्य सम्मान-सविता सिंह (1 लाख रुपये)
  • गद्य विधा सम्मान-रमेश उपाध्याय (1 लाख रुपये)
  • ज्ञान-प्रौद्योगिकी सम्मान-राजेश जैन (1 लाख रुपये)
  • बाल-साहित्य सम्मान- डॉ. प्रभाकिरण जैन (1 लाख रुपये)
  • नाटक सम्मान-रामगोपाल बजाज (1 लाख रुपये)
  • हास्य व्यंग्य सम्मान- सहीराम (1 लाख रुपये)
  • अनुवाद सम्मान-डॉ.राजेंद्र प्रसाद मिश्र (अन्य भाषाओं से हिन्दी में अनुवाद के लिए) (1 लाख रुपये)
  • पत्रकारिता सम्मान (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)- नवीन कुमार (1 लाख रुपये)
  • पत्रकारिता सम्मान (प्रिंट मीडिया)-मधुसूदन आनन्द (1 लाख रुपये)
  • हिंदी सेवा सम्मान- डॉ. जानकी प्रसाद शर्मा (1 लाख रुपये)
  • हिंदी सहभाषा सम्मान- महेश कटारे सुगम (बुंदेलखंडी) (1 लाख रुपये)
  • दिल्ली में हिन्दी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के संवर्द्धन, प्रचार-प्रसार और विकास के उद्देश्य से वर्ष 1981 में तत्कालीन दिल्ली प्रशासन द्वारा स्वायत्तशासी संस्था के रूप में हिन्दी अकादमी की स्थापना की गई।
  • अकादमी के कार्यक्रमों तथा गतिविधियों के क्रियान्वयन और नियोजन में निर्णय एवं परामर्श के लिए अध्यक्ष, हिंदी अकादमी (मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार) दो वर्ष की अवधि के लिए 25 सदस्यीय संचालन-समिति का गठन करता है।
  • अकादमी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में रहने वाले साहित्यकारों, लेखकों, पत्रकारों, कवियों, हिंदी सेवियों आदि को हिंदी भाषा/साहित्य में उनके द्वारा की गई जीवन-पर्यन्त प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रति वर्ष सम्मान/पुरस्कार प्रदान करती है।

संबंधित लिंक
http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DOIT_Hindi/hindiacademy/whats+new/academy+samman+2016+17
http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_hindi/hindiacademy/Home+Page/Honors+and+awards+system
http://hindi.firstpost.com/india/delhi-hindi-academy-gives-best-tv-journalist-award-to-navin-kumar-17134.html