हर छत पर मुस्कराता सूरज

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में रूफटॉप परियोजनाएं स्थापित करने हेतु एक अभिनव पहल ‘हर छत पर मुस्कराता सूरज’ शुरू की गई है?
(a) उत्तराखंड
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 सितंबर, 2018 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार मध्य प्रदेश रूफटॉप परियोजनाएं स्थापित करने एक अभिनव पहल ‘‘हर छत पर मुस्कराता सूरज’’ शुरू की गई है।
  • इस पहल के अंतर्गत हितग्राही संस्था को कोई निवेश नहीं करना होगा और उसे वर्तमान विद्युत दर से बहुत कम दर पर बिजली प्रदान की जाएगी।
  • यह निविदा वर्ल्ड बैंक ऑफ इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आईएसए) के सहयोग से संपादित हुई है।
  • इसके लिए 291 महाविद्यालय, 12 शासकीय विश्वविद्यालय और 124 इंजीनियरिंग कॉलेज, पालिटेक्निक, आईटीआई के प्रतिनिधियों के साथ बिजली खरीद करार (Power Purchese Agreement) हुआ है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://mpenvis.nic.in/index1.aspx?lid=1367&mid=4&langid=1&linkid=947