हर्ष कुमार जैन

Harsh Kumar Jain appointed as the next Ambassador of India to the Slovak Republic

प्रश्न-हाल ही में भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हर्ष कुमार जैन को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) कजाखिस्तान गणराज्य
(b) स्लोवाक गणराज्य
(c) दक्षिण कोरिया
(d) कनाडा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2017 को विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हर्ष कुमार जैन को स्लोवाक गणराज्य में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया।
  • वर्तमान में वे कजाखिस्तान गणराज्य में भारत के राजदूत हैं।
  • वह वर्ष 1993 बैच के आईएफस अधिकारी हैं।
  • स्लोवाक गणराज्य यूरोप महाद्वीप में स्थित एक देश है, जिसकी राजधानी ब्रातिस्लावा है।
  • इसकी मुद्रा यूरो है।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28951/Harsh+Kumar+Jain+appointed+as+the+next+Ambassador+of+India+to+the+Slovak+Republic
https://en.wikipedia.org/wiki/Slovakia