हंगर हॉटस्पॉट रिपोर्ट

प्रश्न – हंगर हाटस्पाट रिपोर्ट किसके द्वारा संयुक्त रूप से जारी की गई।
(i) UN-FAO (ii) WTO
(iii) WFP (iv) WHO
कूट का प्रयोग कर सार्थक उत्तर का चयन करें।
(a) (i) एवं (ii) (b) (i) एवं (iii)
(c) (i), (ii) एवं (iii) (d) (i), (iii) एवं (iv)
उत्तर – (b)

  • UNFAO एवं WFP ने 22 देशों में फैले इन देशों को खाद्य सुरक्षा के दृष्टिकोण हाटस्पॉट करार दिया है।
  • इन 18 क्षेत्रों में जून-नवंबर‚ 2023 के मध्य भुखमरी एवं खाद्य असुरक्षा चरम पर पहुंचने की संभावना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.wfp.org/publications/hunger-hotspots-fao-wfp-early-warnings-acute-food-insecurity-june-november-2023