सड़क सुरक्षा के संबंध में निर्देश

Supreme Court issues directions for road safety

प्रश्न-हाल ही में किस न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली पीठ ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सड़क सुरक्षा के संबंध में निर्देश जारी किया?
(a) रंजन गोगोई
(b) एम.बी. लोकूर
(c) कुरियन जोसेफ
(d) एन.बी. रमन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2017 को उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सड़क सुरक्षा के संबंध में निर्देश जारी किया।
  • यह निर्देश न्यायमूर्ति एम.बी. लोकूर की अध्यक्षता वाली पीठ में कोयंबटूर के सर्जन एस. राजशेखर की याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया गया।
  • इस पीठ ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस वर्ष 23 जून को लागू किए गए मोटरवाहन चालक विनियम 2017 का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
  • इसके अलावा अदालत ने सभी जिलों में ट्रामा सेंटर स्थापित करने हेतु भी निर्देशित किया।

संबंधित लिंक
https://barandbench.com/road-safety-supreme-court/
http://www.firstpost.com/india/supreme-court-issues-directions-for-road-safety-asks-states-to-implement-policy-with-seriousness-4236303.html