सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को शून्य करने का लक्ष्य

प्रश्न-भारत द्वारा किस वर्ष तक सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को शून्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
(a) 2030
(b) 2032
(c) 2028
(d) 2035
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 अगस्त, 2020 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने ‘इंडो-ऑस्ट्रेलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड वूमेन इनोवेटर’ वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक शून्य सड़क दुर्घटना मृत्यु की स्थिति प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • सामाजिक जागरुकता एवं शिक्षा, आपात सेवाओं में सुधार, चिकित्सा बीमा की उपलब्धता, आदि के माध्यम से उक्त लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
  • भारतीय सड़क सुरक्षा आकलन कार्यक्रम के तहत 21000 किमी. सड़कों का आकलन किया गया है।
  • लगभग 3000 किमी. लंबी सड़कों को तकनीकी रूप से उन्नत किया जा रहा है।
  • भारत एवं ऑस्ट्रेलिया सड़क सुरक्षा के संबंध में एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/nitin-gadkari-calls-for-global-investment-in-highways-msme-sectors-to-spur-economiic-growth/articleshow/77508974.cms?from=mdr