स्वास्थ्य और पोषण पर कार्यशाला

प्रश्न-हाल ही में स्वास्थ्य एवं पोषण पर आकांक्षी जिलों के अधिकारियों के अभिन्यास के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया? इस कार्यशाला के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह कार्यशाला नई दिल्ली में आयोजित हुई।
(b) इस कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने किया।
(c) इसका आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से किया गया।
(d) इस दौरान ई-मित्र मोबाइल ऐप्लीकेशन का भी शुभारंभ किया गया।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 अक्टूबर, 2018 को नई दिल्ली में स्वास्थ्य एवं पोषण पर आकांक्षी जिलों के अधिकाररियों के अभिविन्यास (Orientation) के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • इस कार्यशाला का उद्घाटन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और अनुप्रिया पटेल ने किया।
  • इसका आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रलाय के सहयोग से किया गया।
  • इस कार्यक्रम के दौरान ई-मित्र मोबाइल ऐप्लीकेशन का शुभारंभ किया गया।
  • इस कार्यक्रम के दौरान ई-मित्र मोबाइल ऐप्लीकेशन का शुभारंभ किया गया।
  • कार्यक्रम के दौरान राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने स्वास्थ्य और पोषण हेतु महत्वाकांक्षी जिले पर आधारित मौजूदा मार्गनिर्देशों के विषय में विचार-विमर्श किया।
  • इस कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्रालय, महिला और बाल विकास मंत्रालय एवं एनएचएसआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 28 राज्यों के प्रतिनिधि और 117 महत्वाकांक्षी जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया।
  • इसके अलावा इस कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ, यूएसएड, बीएमजीएफ, टाटा ट्रस्ट, यूएनएफपीए आदि के प्रतिनिधियों सहित नागरिक समाज के संगठनों ने भागीदारी की।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1550244
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184299