स्वधार गृह योजना

'Self-based Home' scheme

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने कठिन परिस्थितियों में रह रही महिलाओं को सहायता के लिए ‘स्वधार गृह’ योजना को स्वीकृति प्रदान की है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अक्टूबर, 2015 को हरियाणा सरकार ने ‘स्वधार गृह’ योजना को स्वीकृति प्रदान की।
  • इस योजना का उद्देश्य कठिन परिस्थितियों में पीड़ित महिलाओं के लिए सहायक संस्थागत कार्यक्रम तैयार करना है ताकि वे दृढ़ विश्वास व गरिमा के साथ अपना जीवनयापन कर सकें।
  • इस योजना के तहत ऐसी महिलाओं के लिए आश्रय, खाद्य, कपड़ा और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र की उन महिलाओं को कवर किया जाएगा, जो अकेली हैं और बिना किसी आर्थिक और सामजिक सहायता के हैं।
  • इसके अलावा इसमें घरेलू हिंसा, प्राकृतिक आपदाओं तथा एचआईवी एड्स से पीड़ित महिलाओं को भी शामिल किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत 30 महिलाओं की क्षमता के ‘स्वधार गृह’ प्रत्येक जिलों में स्थापित किए जाएंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://wcd.nic.in/Guidelines7815.pdf
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/haryana-govt-gives-its-nod-to-swadhar-greh-scheme-for-women-115101800519_1.html
http://www.patrika.com/news/states/swadhar-greh-a-scheme-for-women-in-difficult-circumstances-1122929/

One thought on “स्वधार गृह योजना”

Comments are closed.