स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) आईएसओ प्रमाण-पत्र हासिल करने वाला देश का पहला जिला

प्रश्न-अक्टूबर, 2018 में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कौन-सा जिला आईएसओ (ISO) प्रमाण-पत्र हासिल करने वाला देश का पहला जिला बना?
(a) रायबरेली
(b) सतना
(c) गाजियाबाद
(d) इटावा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में भारतीय मानक ब्यूरो स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत उत्तर प्रदेश का इटावा जनपद आईएसओ (ISO) प्रमाण-पत्र हासिल करने वाला देश का पहला जिला बना।




  • इसके साथ ही हाल ही में उत्तर प्रदेश को पेयजल और स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वाधिक जन-भागीदारी के लिए ‘स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार, 2018’ से सम्मानित किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5bbb7135-5740-43cd-b7ce-6f290af72573.pdf
https://www.india.com/hindi-news/uttar-pradesh/etawah-first-district-of-the-country-to-receive-iso-certification-under-swachh-bharat-mission-rural/