स्पेस एक्स

SPACEX TO SEND PRIVATELY CREWED DRAGON SPACECRAFT BEYOND THE MOON NEXT YEAR

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स ने किस वर्ष में दो पर्यटकों को अंतरिक्ष में चाँद की परिक्रमा पर भेजने की घोषणा की है?
(a) वर्ष 2017
(b) वर्ष 2018
(c) वर्ष 2019
(d) वर्ष 2020
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2017 में अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स ने वर्ष 2018 में पहली बार दो पर्यटकों को अंतरिक्ष में चाँद की परिक्रमा पर भेजने की घोषणा की।
  • इस अभियान के लिए दोनों पर्यटकों का चयन हो चुका है।
  • इस अभियान की अवधि एक सप्ताह होगी।
  • अभियान के लिए ड्रैगन-2 कैप्सूल अंतरिक्ष यान का इस्तेमाल होगा।
  • इस यान को फॉल्कन हैवी रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा।
  • इसे स्पेस एक्स ने ही निर्मित किया है।
  • पर्यटकों को भेजने से पूर्व यान का परीक्षण किया जाएगा।
  • इस वर्ष के अंत तक दोनों पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच के बाद अभियान के लिए इनका प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.spacex.com/news/2017/02/27/spacex-send-privately-crewed-dragon-spacecraft-beyond-moon-next-year
http://www.telegraph.co.uk/science/2017/02/27/spacex-send-two-paying-tourists-around-moon-deep-space-next/
https://www.nytimes.com/2017/02/27/science/spacex-moon-tourists.html?_r=0
http://money.cnn.com/2017/02/27/technology/spacex-moon-tourism/