गोरखपुर में हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के फेज-2 का उद्घाटन

प्रश्न-हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली रूट पर किसके द्वारा संचालित नई फ्लाइट का शुभारंभ किया?
(a) जेट एयरवेज
(b) इण्डिगो
(c) गो-एयरवेज
(d) स्पाइस जेट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 सितंबर, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन फेज-2 का उद्घाटन किया।
  • साथ ही मुख्यमंत्री ने बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित 108 बेड के रैन बसेरे का भी उद्घाटन किया।
  • भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा अपने नियमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों/तीमारदारों की सुविधा हेतु दो मंजिला रैन बसेरा (विश्राम गृह) का निर्माण कराया गया है।
  • टर्मिनल भवन वातानुकूलित भवन है जो कांच और स्टील से निर्मित है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली रूट पर इण्डिगो की नई फ्लाइट का शुभारंभ किया।
  • मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से कोलकाता, मुंबई, बंगलुरू और काठमांडू के लिए हवाई यात्रा शीघ्र ही शुरू किए जाने की घोषणा की।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b8d4237-ef58-49a6-88ff-350b0af72573.pdf