स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ

Health Minister launches MAA programme to promote breastfeeding

प्रश्न-हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने महिलाओं को बच्चों को स्तनपान कराने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘मदर्स एब्सोल्यूट एफेक्सन’ (MAA) का शुभारंभ किया। इस अभियान की ब्रांड एंबेसडर कौन है?
(a) दीया मिर्जा
(b) माधुरी दीक्षित
(c) रिया सेन
(d) सायना नेहवाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अगस्त, 2016 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवाहर कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मदर्स एब्सोल्यूट एफेक्सनः मां (Mother’s Absolute Affection: MAA) नामक एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • यह महिलाओं द्वारा बच्चों को स्तनपान कराने को बढ़ावा देने हेतु एक प्रमुख कार्यक्रम है।
  • प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को इस राष्ट्रव्यापी अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
  • गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की भी ब्रांड एंबेसडर हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://unicef.in/PressReleases/416/Health-Minister-launches-MAA-programme-to-promote-breastfeeding
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148531
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53471

One thought on “स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ”

Comments are closed.