स्टेट रूफटॉप सोलर एक्ट्रैक्टिवेनस इंडेक्स, 2019

State Rooftop Solar Activities Index, 2019
प्रश्न-21 अगस्त, 2019 को केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री आर.के. सिंह ने स्टेट रूफटॉप सोलर एक्ट्रैक्टिवनेस इंडेक्स जारी किया। इस सूचकांक में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 21 अगस्त, 2019 को केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री आर.के. सिंह ने स्टेट रूफटॉप सोलर एक्ट्रैक्टिवनेस इंडेक्स (State Rooftop Solar Attractiveness Index),  (सरल) 2019 जारी किया।
  • यह इंडेक्स छतों पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास को आकर्षक बनाने के लिए भारत के राज्यों का मूल्यांकन करती है।
  • इस इंडेक्स को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन (SSEF) एसोसिएट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) और अर्न्स एंड यंग (E&V) के सहयोग से तैयार किया गया।
  • सरल इंडेक्स में 5 अहम पहलुओं को समाहित किया गया है।

(i) नीतिगत ढांचे की मजबूती

(ii) कार्यान्वयन का वातावरण

(iii) निवेश का माहौल

(iv) उपभोक्ताओं का अनुभव

(v) व्यावसायिक पारिस्थितिकी तंत्र

v  इस सूचकांक में कर्नाटक को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ।

  • इसके पश्चात तेलंगाना, गुजरात और आंध्र प्रदेश को इस सूची में क्रमशः दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
  • यह इंडेक्स प्रत्येक राज्य को अभी तक की गई पहलों का आकलन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और यह बताएगा कि वे छतों पर लगने वाली सौर परियोजनाओं के पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार के लिए क्या कर सकते हैं।
  • यह राज्यों को निवेश को दिशा देने में मदद करेगा ताकि इस क्षेत्र के विकास में सहायता मिल सके।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/karnataka-emerges-as-best-state-for-roof-top-solar-in-india-jammu-and-kashmir-worst/article29204906.ece