सौम्या अग्रवाल

प्रश्न-हाल ही में किसने स्कीपिंग रोप में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(a) सौम्या अग्रवाल
(b) अंकिता अग्रवाल
(c) नीलम सिंह
(d) कीर्ति पाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 फरवरी, 2016 को मध्य प्रदेश के उज्जैन की सौम्या अग्रवाल ने स्कीपिंग रोप (Skipping Rope) की U-14 जम्प रोप में 1 मिनट में 160 कूद (Jump) लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • सौम्या ने नीदरलैंड्स की यादरा वोल्ड्रे (1 मिनट, 158 जम्प) का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम ‘गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज कराया।
  • इसका आयोजन उज्जैन के सेंट मेरी स्कूल में गोल्डन बुक के अधिकारियों के समक्ष किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://hindi.pradesh18.com/news/madhya-pradesh/girl-soumya-agrawal-sets-world-record-as-they-win-rope-skipping-championship-in-ujjain-1351473.html
http://www.freepressjournal.in/soumya-enters-golden-book-of-world-records/770865