सोशल इम्पैक्ट फंड और ग्लोबल डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर रिपॉजिटरी पहल

प्रश्न – सोशल इम्पैक्ट फंड के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 22 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल इम्पैक्ट फंड के शुरुआत की घोषणा की।
(b) इसकी घोषणा उन्होंने जी-20 नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान की।
(c) इस फंड में भारत 45 मिलियन डॉलर का योगदान देगा।
(d) इस फंड की परिकल्पना ग्लोबल साउथ में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) के त्वरित कार्यान्वयन हेतु सरकार की अगुवाई वाली बहु-हितधारक पहल के रूप में की गई है।
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • वैशि्वक डीपीआई रिपॉजिटरी (जीडीपीआईआर) में 16 देशों के 54 डीपीआई शामिल हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1979113