सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड योजना 2018-19

Sovereign gold bond scheme

प्रश्न-सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड योजना, 2018-19 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 8 अक्टूबर, 2018 को RBI की सलाह पर भारत सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए सांवरेन स्वर्ण बॉण्ड योजना जारी करने का फैसला किया।
(ii) अक्टूबर, 2018 से फरवरी, 2019 तक प्रत्येक महीने सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड जारी किए जायेगें।
(iii) बाण्डों की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएच सीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे कि-नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से किया जाएगा।
(iv) इन बाण्डों की न्यूनतम इकाई 1 ग्राम सोना है, जिसकी अवधि 8 वर्ष होगी और पांचवें, छठवें एवं सातवें वर्ष में इससे बाहर निकलने का विकल्प रहेगा।
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 अक्टूबर, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक के सलाह पर भारत सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए स्वर्ण बॉण्ड जारी करने का फैसला किया है।
  • अक्टूबर, 2018 से फरवरी, 2019 तक प्रत्यक महीने सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड जारी किए जाएंगें।
  • बॉण्डों की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे कि – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से किया जाएगा।



  • इस बॉण्ड की बिक्री विभिन्न व्यक्तियों, हिन्दू अविभाजित परिवार (एचयूएफ), ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को निवासी निकायों तक ही सीमित होगी।
  • इन बॉण्ड की न्यूनतम इकाई 1 ग्राम सोना है, जिसकी अवधि 8 वर्ष होगी।
  • इस बॉण्ड का भुगतान नकद अदायगी (अधिकतम 20,000 रुपये तक) अथवा डिमांड ड्रॉफ्ट या चेक अथवा इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
  • इन बॉण्डों का निर्गमन जीएस अधिनियम 2006 के तहत भारत सरकार के स्टॉक के रूप में जारी किया जाएगा।

लेखक – रमेश चन्द्र

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184041