‘सॉल्व फॉर इंडिया’ अभियान

प्रश्न-हाल ही में किसके द्वारा एक नए कार्यक्रम ‘सॉल्व फॉर इंडिया’ पहल की घोषणा की गयी है?
(a) माइक्रोसाफ्ट
(b) गूगल
(c) भारत-नेट
(d) इंस्टाग्राम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 अप्रैल, 2017 को गूगल ने एक नए कार्यक्रम ‘सॉल्व फॉर इंडिया’ (Solve For India) पहल की घोषणा की।
  • इसका उद्देश्य पूरे देश में टियर-2 शहरों में नव उद्यम (Start-Up) पारिस्थितिकी तंत्र को विस्तारित करना और सक्रिय करना तथा उभरते उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है।
  • यह अभियान मुख्यतः पुणे, जयपुर, हैदराबाद, कोलकाता, कोच्चि, इंदौर, नागपुर, नासिक, मदुरै, कानपुर और चेन्नई जैसे टियर-2 शहरों में चलाया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम से देश के उद्यमियों और नव उद्यम को समर्थन प्राप्त होगा।
  • इस पहल के तहत उद्यमियों को अब गूगल के इंजीनियरों से सीधे सीखने का अवसर मिलेगा।
  • कुछ विशेष क्षेत्र जैसे-कृषि, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ सेवा, परिवहन, शिक्षा और स्वच्छता तथा अन्य विषय इस पहल में शामिल हैं।
  • इस कार्यक्रम के अवतरण मार्ग के तहत छः महीने तक परामर्श प्रदान किया जाएगा और ऐप्स निर्माण, मानकीकरण, व्यापारिक रणनीति के विकास में सहायता की जाएगी जिसके तहत गूगल 50,000 डॉलर का इक्विटी मुक्त निवेश भी नव उद्यम में करेगा।
  • इसके अलावा कंपनी मापनीय (Scalable) समाधान के लिए क्लाउड क्रेडिट के रूप में भी 20,000 डॉलर से अधिक प्रदान करेगी।

संबंधित लिंक
http://www.news18.com/news/tech/google-announces-new-program-to-inspire-entrepreneurs-developers-1386545.html
http://indianexpress.com/article/technology/tech-news-technology/google-announces-new-programme-to-inspire-entrepreneurs-developers-4634166/
http://www.business-standard.com/article/companies/how-google-s-solve-for-india-initiative-can-help-developers-entrepreneurs-117042800646_1.html