सैन्‍य उपग्रह ‘नूर 2’

प्रश्न-मार्च, 2022 में सैन्‍य उपग्रह ‘नूर 2’ किस देश में लांच किया गया है?
(a) तुर्की
(b) इराक
(c) ईरान
(d) पाकिस्तान
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2022 को ईरान के इस्लामिक रिवोल्‍यूशनरी गार्ड कॉर्‍प्स (आईआरजीसी) ने देश के दूसरे सैन्‍य उपग्रह ‘नूर 2’ को सफलतापूर्वक पृथ्वी से 500 किमी. की ऊंचाई पर कक्षा में स्थापित किया।
  • यह सैन्‍य उपग्रह 500 किमी. (311 मील) की ऊंचाई पर परिक्रमा कर रहा है।
  • फारसी भाषा में नूर का अर्थ प्रकाश होता है।
  • पहले सैन्‍य उपग्रह ‘नूर-1’ को अप्रैल, 2020 के लांच किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.reuters.com/world/middle-east/irans-revolutionary-guards-put-noor-2-satellite-orbit-tasnim-2022-03-08/

https://www.nasaspaceflight.com/2022/03/iran-military-qased-noor-2/