सेबी ने गठित की ‘शोध सलाहकार समिति’

प्रश्न-सेबी (SEBI) क्या है-
(a) Securities and Exchange Board of India
(b) India’s Securities and Exchange of India
(c) System Encryption Bord of India
(d) System and Exchange Board of India.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 जनवरी, 2019 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘शोध सलाहकार समिति’ (Research Advisory Committee: RAC) गठित की गई।
  • इस समिति का कार्य शोध कार्यों को मजबूती प्रदान करने तथा नीति-निर्माण हेतु संपर्क को बढ़ावा देने हेतु सुझाव प्रदान करना होगा।
  • इस समिति की अध्यक्षता डॉ. शंकर डे करेंगे।
  • प्रमुख वित्तीय अर्थशास्त्री और बाजार के व्यवसायी समिति में सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

लेखक-अमित कुमार श्रीवास्तव

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.sebi.gov.in/media/press-releases/jan-2019/sebi-constitutes-research-advisory-committee-rac-_41576.html