सेकेंड जेनरेशन (2जी) एथेनॉल बायो-रिफाइनरी की आधारशिला रखी गई

प्रश्न-10 अक्टूबर, 2018 को ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने राज्य के किस जिले में सेकंड जेनरेशन (2जी) एथेनॉल बायो-रिफाइनरी की आधारशिला रखी?
(a) सुंदरगढ़
(b) कालाहांडी
(c) बरगढ़
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2018 को ओडिशा के राजयपाल प्रो. गणेशी लाल ने राज्य के बरगढ़ में सेकेंड जेनरेशन (2जी) एथेनॉल बायो-रिफाइनरी की आधारशिला रखी।
  • यह भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन द्वारा स्थापित किया जा रहा है।
  • इस परियोजना की लागत लगभग 100 करोड़ रुपये है।
  • यह बायो-रिफाइनरी संयंत्र देश में अपने किस्म का पहला संयंत्र है, जो चावल की भूसी का फीडस्टॉक के रूप में उपयोग करके प्रति वर्ष 3 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन करेगा।
  • इस संयंत्र द्वारा उत्पादित किए गए एथेनॉल को पेट्रोल के साथ मिश्रित किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि वर्तमान में देश में बढ़ती हुई ऊर्जा जरूरतों और पर्यावरण की चिंताओं के कारण बॉयोफ्यूल का महत्व बढ़ा है।
  • इसी परिप्रेक्ष्य में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जैवईंधन नीति, 2018 के तहत वर्ष 2030 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल के मिश्रण का लक्ष्य रखा है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184097