सूर्य से 70 गुना बड़े ब्लैक होल की खोज

Chinese astronomers discover black hole 70 times bigger than Sun
प्रश्न-हाल ही में किस देश के खगोलविदों द्वारा सूर्य से 70 गुना बड़े ब्लैक होल की खोज की गई है?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) फ्रांस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 28 नवंबर, 2019 को शोधकर्ताओं द्वारा हमारी आकाश गंगा (Milky Way) में सूर्य से 70 गुना बड़ा ब्लैक होल की खोज की गई।
  • यह खोज चीन की राष्ट्रीय खगोलीय वेधशाला (National Astronomical Observatory) के खगोलविदों द्वारा की गई है।
  • इस नए ब्लैक होल को LB-1 नाम दिया गया है।
  • अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, यह इतना विशाल है कि इसके कारण वर्तमान में प्रचलित तारों के निर्माण के सिद्धांत (Theory of Star Formation) पर प्रश्न चिह्न लग गया है।
  • LB-1 का द्रव्यमान सूर्य से 70 गुना अधिक तथा पृथ्वी से इसकी दूरी 15,000 प्रकाशवर्ष है।
  • यह अध्ययन रिपोर्ट जर्नल नेचर में प्रकाशित हुई है।
  • इस अध्ययन का नेतृत्व चीन की राष्ट्रीय खगोलीय वेधशाला के प्रोफेसर लियू जिफेंग (Liu Jifeng) ने किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/science/story/black-hole-bigger-sun-milky-way-galaxy-china-optical-telescopes-1623995-2019-11-30

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/chinese-astronomers-discover-black-hole-70-times-bigger-than-sun/article30106369.ece

https://www.washingtonpost.com/science/2019/11/29/scientists-find-monster-black-hole-so-big-they-didnt-think-it-was-possible/