सुरक्षित खाद्य अभियान

Safe Food Campaign

प्रश्न-सुरक्षित और स्वच्छ खाद्यान्न के लिए जनचेतना तथा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘सुरक्षित क्षाद्य अभियान’ का शुभारंभ कब किया गया?
(a) 18 जुलाई, 2015
(b) 21 जुलाई, 2015
(c) 15 जुलाई, 2015
(d) 19 जुलाई, 2015
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जुलाई, 2015 को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने सुरक्षित और स्वच्छ खाद्यान के लिए जनजेतना तथा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘सुरक्षित खाद्य अभियान’ का शुभारंभ किया।
  • उल्लेखनीय है कि यह देश में खाद्य सुरक्षा की संस्कृति बनाने की दिशा में एक प्रयास है।
  • इस अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा के लिए सफाई, स्वास्थ्य पर राष्ट्रव्यापी सत्र का आयोजन किया जाएगा।
  • इस अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री ने एक वेबसाइट और इस अभियान का लोगो (Logo) जारी किया।
  • उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम इस मंत्रालय के लोकप्रिय मल्टी मीडिया अभियान ‘जागो ग्राहक जागो’ का पूरक है।
  • गौरतलब है कि यह अभियान उपभोक्ताओं को अधिकारों तथा मांगों के संबंध में सशक्त बनाता है।
  • ‘सुरक्षित खाद्य अभियान’ की योजना सीआईआई तथा उपभोक्ता संगठन वायस और नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया तथा उनके सहयोगियों ने बनायी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=123438
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38948
http://www.virarjun.com/DisplayNews.aspx?newsid=163169
http://www.aninews.in/newsdetail2/story225548/ram-vilas-paswan-launches-039-surakshit-khadya-abhiyan-039-.html