सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

India successfully test-fires supersonic interceptor missile

प्रश्न-हाल ही में भारत ने स्वदेशी सुपर सोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का कहां सफल परीक्षण किया?
(a) विशाखापत्तनम
(b) कोच्चि
(c) गोवा
(d) ओडिशा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 मई, 2016 को भारत ने ओडिशा के बालासोर से लगभग 100 किमी. दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) स्थित ‘एकीकृत परीक्षण रेंज’ (ITR) से स्वदेशी सुपर सोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • यह मिसाइल उसकी ओर आने वाली किसी भी शत्रु बैलेस्टिक मिसाइल को नष्ट करने की क्षमता रखती है।
  • इस इंटरसेप्टर के लिए पृथ्वी मिसाइल के नौसैन्य संस्करण को लक्ष्य के तौर पर स्थापित किया गया था। इस लक्ष्य को बंगाल की खाड़ी में खड़े पोत से छोड़ा गया।
  • इस इंटरसेप्टर ने लक्ष्य वाली मिसाइल को काफी ऊँचाई पर ही नष्ट कर दिया।
  • इस इंटरसेप्टर को एडवांस एयर डिफेंस (AAD) मिसाइल के नाम से जाना जाता है।
  • इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह 7.5 मीटर लंबी एकल चरण ठोस ईंधन वाली गाइडेड मिसाइल है और दिशा सूचक प्रणाली, उच्च तकनीकी के कंप्यूटर और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल एक्टिवेटर से लैस है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/india-successfully-testfires-advanced-interceptor-missile/article8604747.ece
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-successfully-test-fires-supersonic-interceptor-missile/articleshow/52278845.cms