सुनील मित्तल

Sunil Bharti Mittal and Carlos Moedas awarded

प्रश्न-7 दिसंबर, 2018 को ईएससीपी यूरोप का सर्वोच्च सम्मान ‘डॉक्टर ऑनोरिस कॉसा’ किस भारतीय को प्राप्त हुआ?
(a) सुनील भारतीय मित्तल
(b) मुकेश अंबानी
(c) अजीत प्रेमजी
(d) गौतम अडानी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2018 को सुनील भारती मित्तल तथा कार्लोस मोएडास को ईएससीपी (Ecole Superieurede Commerce de paris) यूरोप का सर्वोच्च सम्मान ‘डॉक्टर ऑनोरिस कॉसा’ प्राप्त हुआ।
  • ईएससीपी यूरोप के 200 वर्षों के इतिहास में इस सम्मान से सम्मानित होने वाले सुनील भारती मित्तल पहले भारतीय हैं।
  • ईएससीपी यूरोप का एक प्रमुख बिजनेस स्कूल है, जो पेरिस, लंदन, बर्लिन, मैड्रिड और टोरिनो में स्थित है।
  • इस स्कूल की स्थापना वर्ष 1891 में की गई थी।
  • मित्तल इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक…

https://www.escpeurope.eu/sites/default/files/2018-12/ESCP%20Europe%20PR_Doctors%20Honoris%20Causa_dec_EN.pdf

https://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/sunil-bharti-mittal-receives-escp-europes-doctor-honoris-causa-recognition/66986855