सुकमा

प्रश्न-हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस जिले में नक्सलवादी हमले में सीआरपीएफ के अनेक जवान शहीद हुए?
(a) दांतेवाड़ा
(b) बस्तर
(c) सुकमा
(d) रायपुर
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवादी हमले में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हुए।
  • सुकमा जिले के कासलपारा गांव के नजदीक यह नक्सलवादी हमला किया गया।
  • सुकमा छत्तीसगढ़ के दक्षिण-पूर्व में उड़ीसा एवं दक्षिण-पश्चिम में तेलंगाना की सीमा से लगा एक जिला है।
  • सुकमा जिला आर्थिक संसाधनों के असमान वितरण की वजह से नक्सलवाद की समस्या से जूझ रहा है।
  • 1 जनवरी, 2012 को सुकमा का गठन दांतेवाड़ा जिला के विभाजन के पश्चात किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.satp.org/satporgtp/detailed_news.asp?date1=12/2/2014&id=1#1
http://www.dailymail.co.uk/indiahome/indianews/article-2858221/Killing-14-CRPF-men-stalls-anti-Maoist-assault-Chintagufa.html
http://www.thehindu.com/news/national/13-crpf-men-killed-inmaoist-ambush-in-chhattisgarh/article6651913.ece
http://www.thehindu.com/todays-paper/kasalpara-villagers-fear-crpf-backlash/article6660293.ece