सीसीईए द्वारा दुग्ध प्रसंस्करण और बुनियादी विकास निधि योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी

Cabinet approves implementation of the scheme “Dairy Processing & Infrastructure Development Fund”

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने किस अवधि के दौरान ‘दुग्ध प्रसंस्करण और बुनियाादी विकास निधि’ योजना के कार्यान्वयन को अपनी मंजूरी दी?
(a) वर्ष 2017-18 से 2028-29
(b) वर्ष 2016-17 से 2026-27
(c) वर्ष 2017-18 से 2019-20
(d) वर्ष 2016-19 से 2026-20
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2017 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने वर्ष 2017-18 से 2028-29 की अवधि के दौरान 10,881 करोड़ रुपये की लागत से ‘दुग्ध प्रसंस्करण और बुनियादी विकास निधि’ (DIDF) योजना के कार्यान्वयन को अपनी मंजूरी दी।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बजट 2017-18 की घोषणा के परिणामस्वरूप, नाबार्ड के सहयोग से 8004 करोड़ रुपये की धनराशि से दुग्ध प्रसंस्करण और बुनियादी विकास निधि स्थापित की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170712