सीआईएल – बीएचईएल के मध्य समझौता

प्रश्न – 28 फरवरी‚ 2024 को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने सतही कोयला गैसीकरण प्रौद्योगिकी के माध्यम से अमोनियम नाइट्रेट संयंत्र स्थापित करने हेतु एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस संयंत्र में प्रारंभ में प्रतिदिन कितने टन अमोनियम नाइट्रेट का उत्पादन करने की योजना है?
(a) 1500 टन
(b) 1800 टन
(c) 2000 टन
(d) 2200 टन
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2009891

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/coal/cil-and-bhel-sign-joint-venture-for-ammonium-nitrate-plant-using-coal-gasification/108089690