सिविल सेवा दिवस

Civil Services Day 2017

प्रश्न–‘सिविल सेवा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 20 अप्रैल
(b) 19 अप्रैल
(c) 24 अप्रैल
(d) 21 अप्रैल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 अप्रैल, 2017 को 11वां सिविल सेवा दिवस’ (Civil Service Day) मनाया गया।
  • इस अवसर पर 20-21 अप्रैल, 2017 के मध्य सिविल सेवा दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
  • इस दो दिवसीय समारोह का मुख्य विषय (Theme)-नव भारत निर्माण था।
  • इसका उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया।
  • ज्ञातव्य है कि भारत सरकार ने वर्ष 2006 से प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को ‘सिविल सेवा दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।
  • इसका उद्देश्य सिविल सेवकों को स्वयं को नागरिकों के लिए पुनर्समर्पित करने तथा लोक सेवा और कार्य में उत्कृष्टता हेतु अपनी वचनबद्धता को पुनर्सर्ज्जित करने के लिए अवसर प्रदान करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161192
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161201
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-presents-awards-addresses-civil-servants-on-civil-services-day/?comment=disable