सिमी आंतकियों के एनकाउंटर की न्यायिक जांच

MP Government orders judicial inquiry into jailbreak, SIMI encounter

प्रश्न-हाल ही में म.प्र. सरकार ने किसकी अध्यक्षता में सिमी आतंकियों के एनकाउंटर की न्यायिक जांच की घोषणा की?
(a) न्यायमूर्ति एस.के. पांडे
(b) न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता
(c) न्यायमूर्ति रबिंद्र चौबे
(d) न्यायमूर्ति दीपक सिंह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 नवंबर, 2016 को मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस.के. पांडे की अध्यक्षता में सिमी आतंकियों के एनकाउंटर की न्यायिक जांच की घोषणा की।
  • न्यायमूर्ति पांडे सिमी आतंकियों के जेल से भागने और उसके बाद हुए एनकाउंटर से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच करेंगे।
  • गौरतलब है कि 31 अक्टूबर, 2016 को भोपाल स्थित केंद्रीय जेल तोड़ कर तथा एक जेल प्रहरी की हत्या कर भागे 8 सिमी आतंकियों को म.प्र. पुलिस और एटीएस की टीम ने मार दिया था।
  • इस एनकाउंटर पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने सवाल उठाये और मामले की न्यायिक जांच की मांग की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/simi-activists-encounter-mp-cm-orders-judicial-probe/article9304469.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/MP-Government-orders-judicial-inquiry-into-jailbreak-SIMI-encounter/articleshow/55240586.cms
http://www.dnaindia.com/india/report-bhopal-jailbreak-mp-govt-announces-judicial-inquiry-into-encounter-of-simi-undertrials-2270095
http://www.aninews.in/newsdetail-MTA/Mjg2MzUx/judicial-inquiry-commission-formed-to-probe-bhopal-simi-encounter.html