सिडबी तथा असम सरकार के मध्य समझौता

प्रश्न-सिडबी और असम सरकार के मध्य हुए समझौते का मुख्य विषय निम्नलिखित में कौन नहीं है?
(a) स्टार्टअप
(b) क्लस्टर विकास और आजीविका
(c) उद्यम सवंर्धन
(d) बुनियादी सुविधाओं का विस्तार
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर‚ 2021 को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और असम सरकार के मध्य समझौता पर हस्ताक्षर किया गया है।
  • इस समझौता के तहत निम्न तीन विषय पर सहयोग हेतु हस्ताक्षर किया गया-
  1. स्टार्टअप‚
  2. क्लस्टर विकास और आजीविका‚
  3. उद्यम संवर्धन
  • इसके तहत सिडबी के सहयोग से क्लस्टर कार्यक्रम में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट मॉडल के साथ जोड़ने की योजना बनायी गयी।
  • सिडबी के द्वारा सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए एक उपयुक्त क्रेडिट गारंटी फंड तैयार करने में असम सरकार का सहयोग किया जाएगा।
  • सिडबी आजीविका एवं सूक्ष्म उद्यम मूल्य शृंखला के साथ-साथ नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान देकर असम सरकार का सहयोग करेगा।

लेखक-प्रमोद कुमार शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sidbi.in/en/press-release/sidbi-collaborates-with-government-of-assam-to-strengthen-ties-for-development-of-msmes