सिएरा लियोन के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति

प्रश्न-हाल ही में कौन सिएरा लियोन के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए?
(a) एर्नेस्ट बाई कोरोमा
(b) सामुरा कामरा
(c) जुलियस माडा बिओ
(d) नोमुरा बिओ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2018 को जुलियस माडा बिओ सिएरा लियोन के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
  • चुनाव में सिएरा लियोन पीपुल्स पार्टी के बिओ को 51.81 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
  • उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री और सतारूढ़ दल ऑल पीपुल्स कांग्रेस के उम्मीदवार सामुरा कामरा को हराकर यह जीत हासिल की जिन्हें 48.19 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
  • बिओ निवर्तमान राष्ट्रपति एर्नेस्ट बाई कोरोमा का स्थान लेंगे।
  • पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/international/ex-soldier-julius-maada-bio-wins-sierra-leone-presidential-vote/article23441330.ece
http://www.bbc.com/news/world-africa-43653098