सिंहस्थ कुंभ-2016

Simhastha Kumbh Mela in Ujjain 2016

प्रश्न-22 अप्रैल-21 मई, 2016 के मध्य ‘सिंहस्थ कुंभ-2016’ का आयोजन उज्जैन में किस नदी के तट पर किया जा रहा है?
(a) नर्मदा नदी
(b) क्षिप्रा नदी
(c) गोदावरी नदी
(d) वरुणा नदी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 अप्रैल-21 मई, 2016 के मध्य ‘सिंहस्थ कुंभ-2016’ का आयोजन उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर किया जा रहा है।
  • प्रति 12 वर्ष में होने वाले कुंभ का आयोजन देश के चार स्थानों पर होता है-हरिद्वार (उत्तराखंड), इलाहाबाद (प्रयाग-उत्तर प्रदेश), नासिक (त्रयम्बकेश्वर-महाराष्ट्र) तथा उज्जैन (मध्य प्रदेश)।
  • हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवताओं और असुरों द्वारा किए गए समुद्र मंथन के पश्चात निकले अमृत कलश के लिए हुई छीना-झपटी के दौरान अमृत की बूंदे इन चारों स्थानों पर गिरी थी।
  • गौरतलब है कि सिंह राशि में बृहस्पति के स्थित होने के कारण उज्जैन के कुंभ को ‘सिंहस्थ कुंभ’ कहा जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.simhasthujjain.in/
http://www.mptourism.com/pdf-html/simhastha/index-su.html
http://www.simhasthujjain.in/about-simhasth/snan-dates/?lang=hi
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/simhastha-kumbh-mela-begins-in-ujjain-today-2765143/
http://zeenews.india.com/hindi/india/simhastha-kumbh-starts-in-ujjain-expected-to-reach-5-carore-pilgrims/289171