सार्वभौमिक वृद्धावस्था पेंशन योजना

प्रश्न-14 जून, 2019 को किस राज्य द्वारा सार्वभौमिक पेंशन योजना की शुरुआत की गई है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून, 2019 को बिहार सरकार द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों (महिला/पुरुष) को 400 रुपये प्रतिमाह पेंशन के तौर पर दिये जायेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्ध व्यक्तियों को प्रतिमाह 500 रुपये दिये जाने की भी घोषणा की गई है।
  • इस पेंशन योजना को दिये जाने की घोषणा फरवरी, 2019 में की गई थी।
  • इसे ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस योजना को शुरू करने वाला बिहार भारत का पहला राज्य बन गया है, क्योंकि अन्य राज्यों में वृद्धावस्था पेंशन केवल BPL परिवार, SC/ST विधवा या दिव्यांग व्यक्तियों को ही दिये जाते हैं।
  • यह योजना 1 अप्रैल, 2019 से प्रभावी है, किन्तु योजना के लाभार्थियों को पहली राशि का भुगतान जून, 2019 में किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/News?title=Bihar-govt-announces-universal-old-age-pension-scheme-Mukhyamantri-Vridhajan-Pension-Yojna&id=359707
https://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/bihar-first-state-to-launch-universal-old-age-pension-scheme/articleshow/69791720.cms