सार्वभौमिक बाल दिवस

Universal Children's Day 2017

प्रश्न-‘सार्वभौमिक बाल दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 21 नवंबर
(b) 19 नवंबर
(c) 20 नवंबर
(d) 15 नवंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 नवंबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘सार्वभौमिक बाल दिवस’ (Univershal Children’s Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस की थीम-“It’s a # Kids Take Over” है।
  • उल्लेखनीय है कि इस दिवस की स्थापना वर्ष 1954 में हुई थी।
  • गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 नवंबर, 1954 को बाल अधिकारों का घोषणा-पत्र (Declaration of the Rights of the Child) तथा 20 नवंबर, 1989 को ही बाल अधिकारों पर अभिसमय (Convention on The Rights of the Child) को स्वीकार किया था।
  • इसी कारण प्रतिवर्ष 20 नवंबर को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता तथा बच्चों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/childrenday/