सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधारों पर राष्ट्रीय सम्मेलन

National Conference on PDS Reforms

प्रश्न-हाल ही में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधारों पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) विजयवाड़ा
(c) हैदराबाद
(d) गुरुग्राम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4-5 दिसंबर, 2017 के मध्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में सुधारों पर राष्ट्रीय सम्मेलन विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन में 20 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ एनआईसी, डब्ल्यूएफपी और जीआईजेड के प्रतिनिधियों ने भी भागदारी की।
  • कार्यशाला में चर्चा के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली सुधारों के महत्वपूर्ण पहलुओं में ऑनलाइन सिस्टम के समेकित काम-काज, शिकायत निवारण हेतु रणनीति, समाज के वंचित वर्गों तक पहुंच बढ़ाना, लाभार्थियों को खाद्यान्न के लिए प्रभावी सुरक्षा उपायों और उचित मूल्य की दुकानों की व्यवहार्यता पर बल दिया गया।
  • प्रतिभागी राज्यों द्वारा इन क्षेत्रों के अनुभव और पहलों को साझा किया गया।
  • इस दौरान प्रतिभागितियों को मॉल योजना की पहल को देखने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि उचित मूल्य की दुकानों की व्यवहार्यता में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  • ग्राम मॉल में उचित मूल्य की दुकानों को स्थापित करने हेतु आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 10 जिलों में रिलायंस ग्रुप और तीन अन्य जिलों में फ्यूचर ग्रुप के साथ समझौता किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174159