सार्वजनिक-निजी भगीदारी (पीपीपी) बिगिनर्स ई-कोर्स

प्रश्न – सार्वजनिक निजी भगाीदारी (पीपीपी) बिगिनर्स ई-कोर्स के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 20 दिसंबर‚ 2023 को पीपीपी बिगिनर्स ई-कोर्स को विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय बंगा ने लांच किया।
(b) इसे अवसंरचना संबंधी क्षमता निर्माण में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच बढ़ावा देने हेतु शुरू किया गया है।
(c) इसकी शुरुआत संयुक्त रूप से अवसंरचना वित्त सचिवालय‚ आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) और विश्व बैंक द्वारा की गई है।
(d) पीपीपी से संबंधित मॉड्यूल्स में 4 पाठ्यक्रम शामिल किए गए हैं।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध है और देशभर में व्यापक लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करता है।
  • ई-कोर्स पूरा होने पर शिक्षार्थियों को पीपीपी अवसंरचना संबंधी सिद्धांतों में उनकी दक्षता को मान्यता प्रदान करने वाला प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1989683#:~:text=The%20PPP%20e%2Dcourse%20is,realm%20of%20PPPs%20in%20India.