साडमैक्स-2015

South Asian Annual Disaster Management Exercise-2015

प्रश्न-दक्षिण एशियाई आपदा प्रबंधन अभ्यास-2015 का आयोजन अभी हाल ही में कहां किया गया?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 नवंबर, 2015 को नई दिल्ली में दक्षिण एशियाई वार्षिक आपदा प्रबंधन अभ्यास (SAADMEX-2015) का समापन हुआ।
  • दक्षेस के सदस्य देशों के मध्य आपदा प्रबंधन पर यह अभ्यास 23 से 26 नवंबर के मध्य आयोजित किया गया।
  • इस अभ्यास का मुख्य लक्ष्य अंतर-सरकारी समन्वय का परीक्षण करना, दक्षेस के सदस्य देशों के मध्य आपदा प्रतिक्रिया पर क्षेत्रीय सहयोग को संस्थागत स्वरूप देना तथा आपसी तालमेल को समकालीन बनाना था।
  • यह अभ्यास भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा आयोजित किया गया जो कि उसके द्वारा इस प्रकार आयोजित प्रथम अभ्यास था।
  • इस अभ्यास के माध्यम से आपदा प्रतिक्रिया के महत्त्वपूर्ण पहलुओं को संसाधनों/विशेषज्ञताओं के संयोजन के द्वारा देखने और दक्षेस क्षेत्र के भीतर एक अच्छी तरह से समन्वित प्रतिक्रिया देने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया।
  • ध्यातव्य है कि इस अभ्यास की तैयारियों के क्रम में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने सितंबर 2015 के पहले हप्ते में एक उन्नत सम्मन्वय सम्मेलन आयोजित किया था।
  • जिसमें दक्षेस के सभी देशों के प्रतिनिधियों, भारत के गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकरियों, अन्य हित धारकों और एनडीआरएफ के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=131816
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=130331
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=41830
http://www.saadmex.com/