सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार, 2019 हेतु चयनित भारतीय विरासत स्थल

India wins four UNESCO heritage awards; Flora Fountain, others bring three cheers for Mumbai
प्रश्न-14 अक्टूबर, 2019 को वर्ष 2019 के लिए सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार की घोषणा मलेशिया के पेनांग में आयोजित एक समारोह में की गई। इसमें इस पुरस्कार हेतु कितने भारतीय विरासत स्थल चयनित किए गए?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 1
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 14 अक्टूबर, 2019 को वर्ष 2019 के लिए सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार (UNESCO Asia-Pacific Awards for Cultural Heritage Conservation) की घोषणा मलेशिया के पेनांग में आयोजित एक समारोह में की गई।
  • इस पुरस्कार हेतु चार भारतीय विरासत स्थल चयनित किए गए, जो इस प्रकार हैं-

1. विक्रम साराभाई लाइब्रेरी, IIM, अहमदाबाद (Award of Distinction)।

2. केनेसेथ इलियाहू सिनेगाग (Keneseth Eliyahoo Synagogue) मुंबई (Award of Merit)

3. अवर लेडी ऑफ ग्लोरी चर्च (Our Lady of Glory Church) मुंबई (Award of Merit)

4. फ्लोरा फांउटेन, मुंबई (Honourable Mention)।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bangkok.unesco.org/content/2019-unesco-asia-pacific-awards-cultural-heritage-conservation-winners-announced

https://www.indiatoday.in/india/story/india-wins-four-unesco-heritage-awards-flora-fountain-others-bring-three-cheers-for-mumbai-1609389-2019-10-15