सांसद मीनाक्षी लेखी का प्रथम उपन्यास

Meenakshi Lekhi’s debut novel is a political crime thriller

प्रश्न-हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा लिखित चर्चित उपन्यास का क्या नाम है?
(a) द परफेक्ट मर्डर
(b) अवर प्राइममिनिस्टर
(c) द चाइनीज मिथ
(d) द न्यू दिल्ली कॉन्सपीरेसी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा लिखित पहले उपन्यास का नाम ‘द न्यू दिल्ली कॉन्सपीरेसी (The New Delhi Conspiracy) है।
  • गौरतलब है कि इस पुस्तक का विमोचन आगामी 8 जुलाई, 2019 को किया जाएगा। इस पुस्तक में उनके सह-लेखक लोक सभा सचिवालय में कार्यरत कृष्ण कुमार हैं।
  • ध्यातव्य है कि ‘हार्परकोलिंस इंडिया’ प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह उपन्यास एक राजनीतिक षडयंत्र पर आधारित है।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/books/books-authors/meenakshi-lekhis-debut-novel-is-a-political-crime-thriller/article28127171.ece
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/meenakshi-lekhi-pens-debut-novel-to-release-on-july-8-119062300354_1.html