सलमान रुश्दी

प्रश्न- जून,2022 में भारतीय मूल के प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी को किस देश के प्रतिष्ठित कम्पोनियन ऑफ ऑनर से सम्मानित किय जाने की घोषण की गई?
(a) कनाडा
(b) जापान
(c) यूएसए
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जून,2022 में भारतीय मूल के प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी को साहित्य जगत सेवा के लिए ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा कम्पोनियन ऑफ ऑनर से सम्मानित किए जाने की घोषण की गई।
  • महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ब्रिटेन पर शासन के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पुरस्कार की यह सूची जारी की गई।
  • ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने वाले भारतीय मूल के 40 से ज्यादा पेशेवर तथा सामुदियक कार्य करने वाले लोगों की सूची में उनका नाम शीर्ष पर हैं।
  • महारानी द्वारा दिया जाने वाला कम्पोनियन ऑफ ऑनर .एक विशेष पुरस्कार है जो कला विज्ञान,चिकित्सा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता हैं।
  • इस पुरस्कार से सम्मानित प्रमुख हस्तियों में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चित,जॉन मेजर और विख्यात भौतिक शास्त्री स्टीफेन हॉकिंग को प्रदान किया जा चुका हैं।
  • उनका जन्म मुंबई में हुए था।
  • उन्हें मिडनाइट्स चिल्ड्रन उपन्यास के लिए बुकर पुरस्कार मिला था।
  • उनका अन्य प्रमुख उपन्यास द सैटनिक वर्सेज हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://telanganatoday.com/salman-rushdie-leads-over-40-british-indians-in-queens-jubilee-honours-list