सर्वाधिक बेरोजगारी दर

प्रश्न-हाल ही में हुए सर्वेक्षण के अनुसार सर्वाधिक बेरोजगारी दर किस राज्य दर्ज की गई है।
(a) नगालैंड
(b) गोवा
(c) मणिपुर
(d) असम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन द्वारा श्रम बल सर्वेक्षण (2017-18) के आधार पर बेरोजगारी दर को प्रकाशित किया गया है।
  • इस सर्वेक्षण में नगालैंड (21.4%) को प्रथम, गोवा (13.9%) को द्वितीय तथा मणिपुर (11.6%) को तृतीय स्थान प्राप्त है।
  • गौरतलब है कि इस सूची में सबसे कम बेरोजगारी दर मेघालय (1.5%), छत्तीसगढ़ (3.3%) एवं सिक्किम (3.5%) में पाई गई है।
  • इस सर्वेक्षण में ग्रामीण क्षेत्रों (5.3%) तुलना में शहरों (7.8%) में अधिक बेरोजगारी देखी गई है।
  • इसमें पुरुष बेरोजगारी दर (6.2%) की तुलना में महिला बेरोजगारी दर (5.7%) कम है।
  • इस सर्वेक्षण में उच्च महिला बेरोजगार दर सर्वाधिक नगालैंड (34.4%), गोवा (26.0%) तथा केरल (23.3%) है।
  • इसके साथ ही निम्नतम महिला बेरोजगारी दर मेघालय (1.9%), मध्य प्रदेश (2.1%) तथा राजस्थान (2.3%) में है।
  • पुरुषों में सर्वाधिक बेरोजगारी दर नगालैंड (18.3%), मणिपुर (10.2) तथा दिल्ली (9.4%) में है।
  • इसके साथ ही सबसे कम पुरुष बेरोजगारी मेघालय (1.3%) सिक्किम (2.6%) तथा छत्तीसगढ़ (3.3%) में अंकित की गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://mospi.nic.in/sites/default/files/publication_reports/Annual%20Report%2C%20PLFS%202017-18_31052019.pdf