समेकित सहकारी विकास परियोजना

Uttarakhand to borrow Rs 3,632 crore from NCDC to boost rural economy

प्रश्न-उत्तराखंड में शीघ्र ही समेकित सहकारी विकास परियोजना शुरू की जाएगी। इस परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  यह परियोजना राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सहयोग से शुरू की जाएगी।
(b) परियोजना हेतु वित्तपोषण राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनएसडीसी) करेगा।
(c)  योजनान्तर्गत 75 प्रतिशत राशि ऋण के रूप में और 25 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी।
(d) परियोजनान्तर्गत सहकारी समितियों और निगमित निकायों के समन्वय पर बल दिया गया है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी प्रदान की कि राज्य में शीघ्र ही समेकित सहकारी विकास परियोजना शुरू की जाएगी।
  • इस परियोजना के लिए 3632 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • यह परियोजना राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से शुरू की जाएगी।
  • राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा यह योजना वित्तपोषित की जाएगी।
  • योजनान्तर्गत 80 प्रतिशत राशि ऋण के रूप में एवं 20 प्रतिशत राशि ऋण के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • यह कार्यक्रम तीन चरणों में संचालित होगा।
  • राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के विकास के कार्यक्रम की विशिष्टता के दृष्टिगत परियोजना को इस प्रकार तैयार किया गया है कि मूल्य शृंखला में ‘खेतों से लेकर बाजार तक’ की चुनौतियों को चिह्नित कर उसका उचित निराकरण किया जा सके।
  • परियोजनान्तर्गत शीर्ष निकायों यूसीएफ, यूसीबी और नवनिर्मित पीएसयू को संरचनात्मक एवं प्रभावी रूप से सुदृढ़ बनाया जाएगा।
  • परियोजना हेतु परियोजना निदेशालय गठित किया जाएगा।
  • प्रत्येक सहकारी समितियों को नवीन संरचना हेतु पहल के लिए 3-4 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी।
  • ई-मंडी, शीत शृंखला, रसद, गोदामों द्वारा कनेक्टिविटी (संयोजन) इत्यादि के साथ कृषि उपकरण, खरीद केंद्र, सौर ऊर्जा की स्थापना, आईटी व इंटरनेट सुविधाओं के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा।
  • परियोजना में सहकारी समितियों और निगमित निकायों के समन्वय पर बल दिया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/ukhand-to-borrow-rs-3632-crore-from-ncdc-to-boost-rural-economy/articleshow/65711316.cms
https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/integrated-cooperative-development-project-of-rs-3632-crores-in-uttarakhand-with-the-help-of-ncdc/articleshow/65706429.cms