‘समर्थ’ जागरूकता अभियान

प्रश्न-1-13 अक्टूबर, 2018 तक किस राज्य में जागरुकता एवं क्षमता निर्माण अभियान ‘समर्थ-2018’ का आयोजन किया जाएगा?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1-13 अक्टूबर, 2018 तक हिमाचल प्रदेश में जागरूकता एवं क्षमता निर्माण अभियान ‘समर्थ-2018’ का आयोजन किया जाएगा।
  • यह अभियान हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
  • अभियान के हिस्से के रूप में जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
  • प्राधिकरण ‘हिमाचल डीआरआर लीडरशिप अवॉर्ड-2018’ के माध्यम से राज्य में आपदा तैयारियों, प्रतिक्रिया, इसके निपटान व उपायों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उन्हें सुविधा प्रदान करेगा।
  • प्राधिकरण द्वारा आपदा तैयारियों एवं प्रतिक्रिया के लिए नवाचार प्रतिकृत के विकास हेतु प्रतिस्पर्धा भी आयेाजित की जाएगी।
  • आपदा प्रतिक्रिया, आग बुझाना, खोज एवं बचाव के लिए बाजार में उपलब्ध विभिन्न उपकरणों को प्रदर्शित करने हेतु 12-13 अक्टूबर को उत्पादों, तकनीकी, आपदा तैयारियों एवं प्रतिक्रिया से संबद्ध उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
  • अभियान के दौरान पहली बार शिमला में आमजन मानस को अग्निशामक यंत्रों के प्रयोग, विभिन्न प्रकार की गांठों को बांधना, प्राथमिक चिकित्सा उपचार, आधुनिक तरीके से बचाव इत्यादि पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2011 से प्रारंभ समर्थ अभियान राज्य, जिला तथा सामुदायिक स्तर पर संचालित किया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=12901
http://www.hpsdma.nic.in/NewsFiles/LeadershipAwards2018.pdf