सतत वित्त पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट

प्रश्न-3 अक्टूबर‚ 2022 को किसकी अध्यक्षता में गठित सतत वित्त पर विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) को सौंपी?
(a) सी.के.मिश्रा
(b) संजीव कुमार वर्मा
(c) राजीव महर्षि
(d) जी. परमेश्वर
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • इसके अलावा‚ कुछ महत्वपूर्ण सिफारिशों में स्वैच्छिक कार्बन मार्केट विकसित करना‚ परिवर्तनशील बांड के लिए फ्रेमवर्क‚ जोखिम मुक्त व्यवस्था को सक्षम करना‚ ग्रीन फिनटेक के लिए नियामक सैंडबॉक्स को बढ़ावा देना और वैश्विक जलवायु गठबंधन के निर्माण को सुविधाजक बनाना आदि शामिल हैं।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1865273

https://ifsca.gov.in/Pages/Contents/AuthorityComposition