सतत विकास लक्ष्य सूचकांक-2016

Sustainable Development index 2016

प्रश्न-हाल ही में सतत विकास समाधान नेटवर्क (SDSN) और बर्टल्समैन स्टिफटंग (Bertelsmann Stiftung) द्वारा जारी ‘सतत विकास लक्ष्य सूचकांक’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 106 वां
(b) 108 वां
(c) 99 वां
(d) 110 वां
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 जुलाई, 2016 को सतत विकास समाधान नेटवर्क (SDSN) और बर्टल्समैन स्टिफटंग (Bertelsmann Stiftung) द्वारा ‘सतत विकास लक्ष्य सूचकांक’ (SDG Index) जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में 149 देशों को शामिल किया गया है।
  • इस सूचकांक में विभिन्न देशों के 17 वैश्विक लक्ष्यों के मामले में उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग दी गई है।
  • सतत विकास लक्ष्य सूचकांक-2016 में कुल 149 देशों की सूची में स्वीडन (स्कोर-84.5) का शीर्ष स्थान है।
  • इसके पश्चात चार देशों का क्रम इस प्रकार है-2. डेनमार्क (स्कोर-83.9), 3. नार्वे (स्कोर-82.3), 4. फिनलैंड (स्कोर- 81.0) तथा 5. स्विट्जरलैंड (स्कोर-80.9)।
  • सतत विकास लक्ष्य सूचकांक-2016 में सेंट्रल अफ्रीकन रिपाब्लिक अंतिम (149वें स्थान) पर है और इसका स्कोर-26.1 है।
  • इसके पूर्व लाईबेरिया (स्कोर-148 वें स्थान) पर है और इसका स्कोर 30.5 है।
  • कांगो (स्कोर-31.3) 147 वें, नाइजर (स्कोर-31.4) 146 वें तथा चाड (स्कोर-31.8) 145 वें स्थान पर हैं।
  • सतत विकास लक्ष्य सूचकांक-2016 में भारत 48.4 स्कोर के साथ 110 वें स्थान पर है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 82वां स्थान (स्कोर-58.2), श्रीलंका को 97 वां (स्कोर 54.8), नेपाल को 103वां स्थान (स्कोर 51.5), पाकिस्तान को 115 वां स्थान (स्कोर-45.7), बांग्लादेश को 118 वां स्थान (स्कोर-44.4) तथा अफगानिस्तान को 139 वां स्थान (स्कोर-36.5) प्राप्त हुआ है।
  • सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में भारत को विकासशील देशों के समूह ब्रिक्स के सदस्यों में रूसी संघ 47 वां, (स्कोर-66.4), ब्राजील 52 वां (स्कोर- 64.4), चीन 76 वां (स्कोर-59.1) से नीचे स्थान मिला है।
  • इस सूचकांक में विकसित देशों संयुक्त राज्य अमेरिका को 25 वां (स्कोर-72.7), ब्रिटेन को 10 वां (स्कोर-78.1), जापान को 18 वां (स्कोर-75.0), सिंगापुर को 19 वां (स्कोर-74.6), ऑस्ट्रेलिया को 20 वां (स्कोर-74.4), जर्मनी को 6 वां (स्कोर-8.5), तथा कनाडा को 13 वां (स्कोर-76.8) स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://unsdsn.org/news/2016/07/20/new-index-shows-countries-need-to-act-urgently-to-achieve-sustainable-development-goals/
http://www.ptinews.com/news/7679980_India-ranks-110th-on-Sustainable-Development-index-
http://unsdsn.org/news/2016/07/22/the-sdgindex-dashboards-launch/