संस्कृत दिवस

World Sanskrit Day, 7th August, 2017

प्रश्न-हाल ही में कब संपूर्ण देश में ‘संस्कृत दिवस’ मनाया गया?
(a) 8 अगस्त
(b) 9 अगस्त
(c) 7 अगस्त
(d) 6 अगस्त
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त, 2017 को संपूर्ण देश में ‘संस्कृत दिवस’ मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस वर्ष 1969 से प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
  • इस दिवस का उद्देश्य विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत को फिर से लोकप्रिय बनाना है।
  • गौरतलब है कि विश्व की अनेक भाषाओं की जननी संस्कृत को माना जाता है।
  • इंग्लैंड, फ्रांस और जर्मनी सहित कई देशों के विश्वविद्यालयों में संस्कृत शिक्षा दी जा रही है।

संबंधित लिंक
http://www.india.com/buzz/sanskrit-diwas-2017-date-timings-history-significance-of-shravan-purnima-tithi-to-celebrate-world-sanskrit-day-2381382/
http://www.drikpanchang.com/important-days/hindu/sanskrit-diwas/sanskrit-diwas-date.html
http://www.speakingtree.in/allslides/world-sanskrit-day