संयुक्त सैन्य अभ्यास ड्रुझबा-III

Russian Army Contingent arrived in Pakistan to participate in Pak-Russia Joint Training Exercise ‘Druzhba-III’

प्रश्न-22 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2018 के मध्य किन देशों के मध्य संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ड्रुझबा-IIIका आयोजन किया जा रहा है?
(a) भारत एवं रूस
(b) पाकिस्तान एवं रूस
(c) भारत एवं चीन
(d) चीन एवं रूस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2018 के मध्य पाकिस्तान एवं रूस के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘ड्रुझबा-III’ (Druzhba-III) का आयोजन किया जा रहा है।
  • यह अभ्यास पाकिस्तान में खैबर पख्तुनख्वा के नौशेरा जिले में आयोजित किया जा रहा है।
  • यह द्विपक्षीय प्रशिक्षण सहयोग समझौते के तहत पाकिस्तान और रूस के बीच तीसरा संयुक्त सैन्य अभ्यास है।




  • यह अभ्यास वर्ष 2016 से आयोजित किया जा रहा है।
  • इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.ispr.gov.pk/press-release-detail.php?id=4998